Haridwar: कुंभ 2027 की तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने किया मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

Haridwar: हरिद्वार में होने वाले 2027 के कुंभ को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से तथा आने वाले श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर आज मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नजीबाबाद हाईवे पर गौरी पार्किंग स्थल में मल्टी मॉडल हब बनाये जाने हेतु कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने चण्डी देवी मन्दिर तक रोपवे का निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण, दिव्य प्रेम मिशन आश्रम के समीप नीलधारा में कल्चरल हब के निर्माण की योजना कार्य का निरीक्षण एवं नमामिः गंगे घाट नीलधारा में लेजर शो हेतु स्थिल निर्माण की योजना के साथ विभिन्न कार्यों का निरीक्षण भी किया।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी, जिलाधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि आगामी 2027 का कुंभ दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाए। इसमें जिस स्तर से जो भी स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कार्य एवं घाटों का विस्तारीकरण आदि कार्य किए जाने हैं, उन कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाए।

 

मुख्य सचिव ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिन घाटों पर रेलिंग लगाई जानी है उन घाटों पर प्राथमिकता से रेलिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य किए जाने हैं, उन कार्य को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं।

जनपद आगमन पर मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य सचिव का स्वागत किया। मेलाधिकारी सोनिका एवं जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका संबंधित अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।