New Delhi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से भेंट की। इस दौरान उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज के अंतर्गत प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में नई पहचान दिलाने हेतु प्रदेश के हवाई अड्डे पर kiosk स्थापित करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मानसून के बाद चारधाम यात्रा हेतु हेली सेवाओं के सुचारू संचालन पर भी चर्चा हुई, यह सेवा वृद्ध, असमर्थ एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। साथ ही केंद्रीय मंत्री से देहरादून एयरपोर्ट के 24 घंटे संचालन हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया।
प्रदेशवासियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत गौचर (चमोली) व चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों के विकास और नई एयर कनेक्टिविटी (दिल्ली–पिथौरागढ़ सीधी हवाई सेवा आदि) पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।