Haridwar: हरिद्वार में कनखल की सड़कों पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है। रविवार को तड़के ही पॉश कॉलोनी में हुई चैन स्नेचिंग में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं तो वहीं सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े खुलेआम फायरिंग कर हरिद्वार पुलिस को खुली चुनौती दी है। जिसके बाद से ही लोगों के मन में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
आपको बता दें कि जगजीतपुर में बदमाशों ने बाइक पर घूमते हुए जगह जगह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें सबसे पहले वारदात जगजीतपुर की पीठ पुलिया पर हुई, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कुछ देर बाद यही बदमाश बाल्मीकि बस्ती पहुंच गए और यहां भी फायरिंग कर दहशत फैलाई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए।
दोनों जगहों पर हुई फायरिंग की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं, लेकिन एसपी सिटी पंकज गैरोला ने दावा किया है कि तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।