Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा में लापता हुए 67 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय को लापता लोगों के मृत्यु पंजीकरण का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब अनुमति मिल गई है।
#UKSSSCPaperLeak …..
CBI जांच होगी ही होगी, निश्चित है….आंदोलन में अवतरित हुई देवी, दिया वचन!#dehradun #UttarakhandPaperLeak #uttarakhandprotest pic.twitter.com/zRb0vlz1BM— bitv uttarakhand (@BitvUttara59630) September 27, 2025
बता दें कि खीरगंगा में हुए बादल फटने से आए मलबे में कई इमारतें जमींदोज हो गईं और पूरा धराली बाजार व आधा गांव इसकी चपेट में आ गया था। करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी इन 67 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इन मृत्यु प्रमाण पत्रों के जारी होने के बाद लापता लोगों के परिवारों को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।