UKSSSC Paper Leak: हरिद्वार के सुल्तानपुर में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की जांच और सख्त हो गई है। SIT प्रमुख जया बलूनी अपनी पूरी टीम के साथ देर रात खालिद के घर पहुंचीं और तीन घंटे से ज्यादा समय तक लगातार पूछताछ की। इस दौरान खालिद की बहन और पिता से एक-एक कर गहन सवाल-जवाब किए गए।
SIT ने घर की तलाशी लेकर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। टीम का कहना है कि जांच अभी अधूरी है और जब तक सभी बयानों में समानता नहीं आती, तब तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा। SIT प्रमुख ने साफ कहा कि खालिद की बहन से मांगे गए शैक्षिक प्रमाणपत्र अब तक टीम को नहीं सौंपे गए हैं, इसलिए आगे भी पूछताछ होगी।
देर रात चली इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि जांच बिना किसी रुकावट के पूरी की जा सके।
इससे पहले भी करीब दो घंटे तक पड़ताल और पूछताछ के बाद एसआईटी बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सिटिंग प्लान की जानकारी ली। यहां परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए। इस दौरान खालिद के घर और परीक्षा केेंद्र के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
बता दें कि 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी का एग्जाम था, जिसका एक सेंटर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में था। वहीं पर खालिद भी एग्जाम दे रहा था। आरोप है कि खालिद ने वहीं से प्रश्न पत्र के तीन पेपर की फोटो ली और उन्हें अपनी बहन साबिया को भेजा था। साबिया ने वो फोटो आगे प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजे थे और प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। इसी के बाद ये मामला सामने आया था।