राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोंगला नं. 1 में स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता रैली, नन्हे-मुन्नों ने दिया स्वच्छता का संदेश

अत्मलपुर बोंगला (बहादराबाद)।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोंगला नं. 1 में शनिवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गैर-सरकारी संस्था चिराग और Panasonic Life Solutions India Pvt. Ltd. के सहयोग से संचालित Holistic Education Development in Govt. School कार्यक्रम के अंतर्गत हुई, जिसका उद्देश्य हरिद्वार जिले के सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार और जागरूकता बढ़ाना है।

विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियाँ लेकर गाँव की गलियों में रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश दिया। बच्चों के जोशीले नारों—
“स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ”,
“साफ़ गाँव, स्वस्थ जीवन”,
“हाथ धोना है ज़रूरी, बीमारियों से दूरी”—
से पूरा गाँव गूंज उठा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार ने की। विद्यालय परिवार से श्री पंकज कुमार और सुश्री कीर्ति नेगी, तथा चिराग संस्था से श्री नीलू सिंह, श्री रमित कुमार, श्री मोहित कटारिया, श्री सचिन कुमार और सुश्री इंदिरा देवी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान श्री नीरज कुमार ने बच्चों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी बचपन से स्वच्छता को अपनाएगी तो समाज का भविष्य उज्ज्वल होगा।

रैली के समापन पर बच्चों ने सामूहिक शपथ ली—
“हम संकल्प लेते हैं कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर और विद्यालय को स्वच्छ रखेंगे तथा समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाएँगे। हम गंदगी नहीं फैलाएँगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।”

प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार ने कहा कि “स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है।” चिराग टीम के सदस्यों ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया