UKSSSC पेपर लीक की होगी CBI जांच, धरना स्थल पहुंचकर CM धामी ने किया ऐलान, छात्रों पर दर्ज मुकदमे भी होंगे वापस

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड पहुंचे।

इस दौरान सीएम धामी ने छात्रों की मांग पर कहा कि आपके मन में कोई संदेह न रहे , हम CBI जांच की सिफारिश करते हैं।बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं से बात की थी। इसके बाद आला अधिकारी भी युवाओं से बात करने पहुंचे थे। लेकिन युवा परीक्षा रद्द और सीबीआई जांच की मांग पर अड़े थे। आठवें दिन आखिरकार सीएम धामी मौके पर पहुंचे और युवाओं की मांग पर हामी भरी।

मुख्यमंत्री ने धरना दे रहे युवाओं को सीबीआई जांच के लिए लिखकर संस्तुति दी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर जो भी मुकदमे हैं वो वापस लिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें नाम की लिस्ट दे दी जाए। इससे पहले सीएम धामी ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था।