Uttarakhand: पंच केदारों में द्वितीय केदार और तृतीय केदार के कपाट इस दिन होंगे बंद, विजय दशमी पर तिथि हुई घोषित

Uttarakhand: पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजय दशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों मे पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है।

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ॐकारेश्वर मन्दिर में घोषित तिथि के अनुसार भगवान मदमहेश्वर के कपाट आगामी 18 नवम्बर को शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ॐकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी।

Chardham Yatra 2025: इस दिन होंगे उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट बंद 

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ

वहीं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ मे घोषित तिथि के अनुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट आगामी 6 नवम्बर को शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे तथा कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होकर विभिन्न हिल स्टेशनो पर भक्तो को आशीर्वाद देते हुए 8 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ मे विराजमान होगी ।