एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर चमोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

*एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर चमोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान।*

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


 

चमोली। गांधी जयंती की पूर्व बेला पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर जनपद चमोली में सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बालिका इंटर कॉलेज के पैदल मार्ग से लेकर गोपेश्वर-मंडल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद सफाई करते हुए प्लास्टिक कूडे कचरे को एकत्रित किया गया।

 

जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर नगर पालिका के कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और आम जनता को कूडे का सोर्स सेग्रीगेशन एवं कूडा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।

 

गोपेश्वर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।