Uttarakhand Board की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कितने बच्चे हुए पास?

Uttarakhand Board : उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाई स्कूल में 81.38 और इंटरमीडिएट में 76% बच्चे पास हुए है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा में सफल होने का मौका दिया गया था।

चार से 11 अगस्त तक परीक्षा के लिए राज्य में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के बाद अगस्त में ही परीक्षा परिणाम घोषित होना था, लेकिन विभिन्न वजहों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया। जिसके बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित किए गए।

उत्तराखंड बोर्ड सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 6657 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 5944 ही परीक्षा में शामिल हुए। 4837 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह सुधार परीक्षा को मिलाकर बोर्ड के हाईस्कूल का कुल रिजल्ट अब 95.17 प्रतिशत हो गया है। इस बार रिजल्ट में 4.40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

इसी तरह इंटर में 9154 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 8778 शामिल हुए। इसमे से 6695 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सुधार परीक्षा को मिलाकर अब बोर्ड का इंटर का कुल रिजल्ट 89.23 प्रतिशत हो गया है। इस बार 6.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले बार रिजल्ट 83.23 प्रतिशत था।