Uttarakhand: करवा चौथ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। शासकीय, अशासकीय कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को 10 अक्टूबर करवा चौथ के दिन सार्वजनिक अवकाश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति के समर्पण और प्रेम को नमन करते हुए कहा कि यह अवकाश उनके सम्मान का प्रतीक है। यह एक छोटा सा प्रयास भी है जिससे वे बिना कार्यगत चिंता के इस विशेष दिन को अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा और भावनात्मक एकाग्रता से मना सकें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मातृशक्ति को करवा चौथ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ भी दी।