IAS Anshul Singh: अल्मोड़ा के नए डीएम बने आईएएस अंशुल सिंह

IAS Anshul Singh: उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले आईएएस अंशुल सिंह अब जिलाधिकारी अल्मोड़ा के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।

 

साल 2018 बैच के इस ऊर्जावान अधिकारी की कार्यशैली में जनता के प्रति संवेदनशीलता, विकास के प्रति जुनून और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की गहरी समझ झलकती है। वह अब तक अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की जगह लेंगे। अल्मोड़ा के DM रहे आलोक का उत्तराखंड शासन ने PMGSY का मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO पद पर तबादला करते हुए शासन स्तर की जिम्मेदारी दी है।

बता दें कि अंशुल सिंह का अल्मोड़ा से पुराना जुड़ाव रहा है। मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने इस पर्वतीय जिले की भौगोलिक परिस्थितियों और जनसमस्याओं को निकट से समझा है। अब जिलाधिकारी के रूप में वे इस अनुभव को नये विकास अध्याय में बदलने की तैयारी में हैं।
अल्मोड़ा के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं।

अंशुल सिंह अभी तक उपाध्यक्ष रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले वह उपजिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, SDM हरिद्वार , रुड़की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अल्मोड़ा रह चुके हैं।