IAS PCS Officer Transfer: उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 44 IAS, PCS अधिकारियों के बदले पदभार, गौरव कुमार बनें चमोली के नए डीएम  

Uttarakhand IAS PCS Officer Transfer: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।आईएएस, आईएफएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के 44 अधिकारियों का कार्यभार बदला गया है।

कई जिलों के डीएम बदले

नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया।

चमोली- गौरव कुमार

पिथौरागढ़- आशीष कुमार भटगाई

अल्‍मोड़ा- अंशुल सिंह

बागेश्वर- आकांक्षा कोडे

नैनीताल- ललित मोहन रयाल

आईएएस धीरज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पराग मधुकर विशेष सचिव, पंचायती राज बनाए गए हैं। वहीं, आईएएस सोनिका को एचआरडीए उपाध्यक्ष बनाई गई हैं। आईएएस हिमांशु खुराना वन विभाग के अपर सचिव बनाए गए हैं। वहीं आईएएस संदीप तिवारी को डीएम चमोली के पद से हटाकर समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया है। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को डीएम चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड सरकर ने आईएएस रवनीत चीमा अपर सचिव पुनर्गठन विभाग बनाए गए हैं। प्रकाश चंद्र आयुक्त दिव्यांगजन विभाग नियुक्त किए गए हैं। वहीं चंद्रेश यादव से सचिव पंचायतीराज का चार्ज हटाया गया है। दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम विकास और वीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक मत्स्य का चार्ज हट गया है।

प्रदेश के 21 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

पीसीएस गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग से पदमुक्त कर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता के पद तैनात किया गया। निदेशक समाज कल्याण चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक मत्स्य का प्रभार दिया है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव मायावती ढकरियाल को भाषा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अपर सचिव संतोष बडोनी को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा रह रहे सुनील सिंह को अपर सचिव राजस्व व सचिवालय प्रशासन का कार्यभार दिया है।

अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनाती दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार पांडे को आयोग में सचिव पद का कार्यभार दिया है। मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी सुंदर लाल सेमवाल को निदेशक उद्यान तैनात किया है। पीसीएस चंद्र सिंह मर्तोलिया को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया है।

 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, पीसीएस रजा अब्बास से अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून का कार्यभार वापस लिया गया है। एडीएम चंपावत जयबर्द्धन शर्मा को लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई। पीसीएस युक्ता मिश्र को एडीएम अल्मोड़ा, कृष्ण नाथ गोस्वामी को एमडीएम चंपावत तैनात किया है।

 

पीसीएस नरेश चंद्र दुर्गापाल को संयुक्त संचालक चकबंदी उत्तराखंड, ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, सोनिया पंत को उप निदेशक शहरी विकास निदेशालय, सोहन सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, परितोष वर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, चतर सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद पर तैनात किया गया है।