Haridwar: लालढांग-कोटद्वार चिल्लर मोटर मार्ग को लेकर सड़कों पर उतरे हरदा

Haridwar: लालढांग-कोटद्वार चिल्लर मोटर मार्ग को लेकर कांग्रेस अब सड़कों पर उतर आई है। मंगलवार को लालढांग में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने धरना देकर इस मोटर मार्ग को जल्द बनने के लिए मांग की है।

बता दें कि लालढांग को कोटद्वार से जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता वन विभाग के एरिया में आने के चलते इसपर गतिरोध बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस रास्ते को भाजपा सरकार केवल इसलिए नहीं बना रही है ताकि इसका श्रेय हरीश रावत और कांग्रेस को न मिल जाए।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: 5 अक्टूबर को रद्द सहकारी निरीक्षक परीक्षा अब 16 नवंबर को होगी, इस बार केंद्रों पर आयोग ने तैयार किया फुलप्रूफ प्लान

उन्होंने कहा कि जब वे सीएम थे तो उन्होंने इसलिए केंद्र सरकार की एक निर्माण एजेंसी को हायर कर 7 करोड़ रुपए जारी किए थे लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इसपर काम रोक दिया गया।

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के लिए वे कई बार सीएम को पत्र लिख चुके है लेकिन अब इस बार सीएम से मिलने के साथ साथ आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक इसका निर्माण नहीं शुरू हो जाता।