Chamoli: दीपावली को लेकर डीएम गौरव कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा

Chamoli: दीपावली की पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शनिवार को पुलिस प्रशासन, अग्नि शमन विभाग के साथ सभी रेखीय विभागों की तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और फोन बंद न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।