Uttarakhand: पटाखे फोड़ने के विवाद में बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

Uttarakhand : हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखे फोड़ने के विवाद में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(2) बीएनएस और 6 पोइजन एक्ट 1919 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तहसीलदार प्रताप चौहान के साथ छापा मारकर लक्सर के सिवा नाम के दुकानदार की दुकान से करीब 800 लीटर ज्वलनशील पदार्थ जब्त किया। छापेमारी के दौरान दुकानदार मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने फरार दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।