Agniveer Training: उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, SOP तैयार

Agniveer Training: उत्तराखंड सरकार ने अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण देने की पहल की है। खेल विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है, ताकि राज्य के अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर देशसेवा कर सकें।

13 जिलों में प्रशिक्षण देने के लिए SOP तैयार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में प्रशिक्षण देने के लिए SOP तैयार की है। इसके तहत इच्छुक युवाओं को आर्मी में अग्निवीर बनने की पूर्व तैयारी के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो उत्तराखंड के निवासी हैं, या राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई या सेवा कर रहे हैं।

सरकारी नौकरियों में आरक्षण का फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की गौरवमय सैन्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए सरकार अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को प्री-रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसका मकसद युवाओं को तैयारी के साथ भर्ती प्रक्रिया में सफलता दिलाना और उन्हें देश सेवा के लिए सक्षम बनाना है। बताया कि सेवा अवधि पूरी करने के बाद राज्य सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला भी कर चुकी है। इससे युवाओं को भविष्य में स्थिर करियर और आर्थिक सुरक्षा दोनों मिल सकेगी।

 

  • खेल विभाग ने निशुल्क प्रशिक्षण की एसओपी जारी की

  • सभी जिलों में युवाओं को मिलेगा सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

  • हाईस्कूल में 45% अंक और राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य

  • पंजीकरण जिला खेल कार्यालय या युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में होगा

  • प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और खेल ड्रेस अनिवार्य

  • शरीर पर टैटू या स्थायी निशान नहीं होना चाहिए

 

वहीं सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम है, क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यहां के युवाओं में सेना में भर्ती होने का गहरा उत्साह और रुझान है, और सरकार की यह पहल न केवल युवाओं को अवसर देगी, बल्कि प्रदेश के गौरवशाली सैन्य परंपरा को भी और मजबूत करेगी।