Chamoli: डीएम ने सड़क गड्ढा मुक्त कार्य में तेजी लाने और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए 

Chamoli: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में मानसून की समाप्ति के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य लोनिवि, पीएमजीएसवाई,एनएचआईडीसीएल सहित सभी रेखीय विभागों की ओर से किए जा रहे हैं। जिसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली।

ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: रजत जयंती दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा, डीएम ने रूपरेखा समय रहते तैयार करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने लोनिवि के साथ रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क गड्ढा मुक्त कार्य में तेजी लाने और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाकर सड़को नियमित निगरानी करवाने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारो को भी अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।