Uttarakhand: राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती का जश्न शुरू हो गया है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचीं हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, मंत्रीगणों, विधायकगणों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य, आध्यात्मिक ऊर्जा, समृद्ध संस्कृति, शौर्य, पराक्रम और गौरवशाली परंपराओं से ओतप्रोत देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना के ‘रजत उत्सव’ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति महोदया का आगमन समस्त उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी का यह आगमन प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है और राज्य की विकास यात्रा में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
