पोखरी क्षेत्र में एक और गुलदार मादा का शव मिला

रिपोर्ट- सोनू उनियाल

चमोली। पोखरी के समीपवर्ती गांव मयाणी के बगल मे एक और गुलदार मादा मरने की खबर सामने आयी है। क्षेत्र मे लगातार हो रही गुलदार की मौत से वन विभाग भी सकते मे है। वे भी कारणो का पता लगाने मे लगे है। सूचना मिलने पर रेज अधिकारी नवल किशोर सिंह के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक गुलदार के शव को कब्जे मे लिया ।

जिसके बाद प्रभागीय वन अधिकारी केदारनाथ के मौके पर पहुंचने के बाद शव को रेज नागनाथ ले जाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए नंदप्रयाग भेज दिया गया।

वन विभाग की टीम मै वन दरोगा आनंद सिंह रावत, वन दरोगा वीरेन्द्र सिंह नेगी,वन आरक्षी मोहन सिंह बर्त्वाल, व वन वीर अधिकारी अमित मैठाणी सम्मलित है।