Champawat: उत्तराखंड क्रांति दल ने मिशन 2027 के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर संतोषी भंडारी व केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी चंपावत जिले के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत लोहाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल के जिला स्तरीय पदाधिकारियो के साथ जनसंपर्क किया। दोनों शीर्ष नेताओं ने कहा कि यूकेडी 2027 में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल करेगी और यूकेडी की सरकार बनते ही राज्य की राजधानी गैरसैण में बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस अवधारणा के साथ राज्य का गठन हुआ भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने उसे पूरी तरह भुला दिया है। विकास की बातें सिर्फ भाषणों तक सीमित है। उत्तराखंड के पहाड़ों में कभी आजीविका का आधार रही कृषि का दायरा लगातार सिमट रहा है ,युवा पीढ़ी का पलायन, वन्य जीवों के उत्पात और कम उपज ने पहाड़ के खेतों को वीरान कर दिया है। कहा राज्य बनने से पहले पहाड़ आबाद थे अब वीरान होते जा रहे हैं। जबकि राज्य निर्माण का मकसद इन गांवों को विकास से जोड़ना था ।
मेजर संतोषी ने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन का आगाज यूकेडी के नेतृत्व में शानदार था लेकिन आज सरकार राज्य की बुनियादी और निर्माण के कारक को भूल गई है। जबकि यह प्रेरणा के स्रोत होने चाहिए। कहा आज सबसे बड़ी चुनौती पलायन और बेरोजगारी है , उत्तराखंड एक हिल स्टेट है और पहाड़ों के विकास के लिए इसे बनाया गया इसका ध्यान सरकारों को रखना था पर नहीं रखा गया। कहा जनप्रतिनिधियों का ध्यान सिर्फ सत्ता सुख भोगने व झूठी घोषणाएं करने पर है धरातल पर कार्य करने पर नहीं। उत्तराखंड राज्य की दुर्दशा की काफी पीड़ा है यह सरासर राज्य आंदोलन कारियो व शहीदों का घोर अपमान है।
उन्होंने कहा 2027 में यूकेडी पूरे जोर-जोर से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी उन्होंने प्रदेश की जनता से उत्तराखंड को बचाने के लिए यूकेडी को अपना समर्थन देने की अपील की।
