Chamoli: मंगलवार को तहसील देवाल के ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 124 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क, पेयजल, बिजली, श्रम कार्ड बनाने, राशन कार्ड से सम्बंधित, आपदा प्रभावितों की समस्याएं, नंदा देवी राजजात यात्रा हेतु वैकल्पिक मार्गों के सुधारीकरण, बंदर-लंगूर और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान तथा निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतें दर्ज कराई गईं। इस दौरान लोगों को संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
Chamoli: जंगली जानवरों से निजात दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरे वन सरपंच और ग्रामीण, निकाली रैली
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को सड़क, बिजली, पेयजल योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा से संबंधित शिकायतों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतों पर कडी चेतावनी जारी की और ठेकेदारों के कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। नंदा देवी राजजात यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को झूलते बिजली के तार और पुराने पोल के मेंटिनेन्स कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सॉलिड वेस्ट के निस्तारण की संतोषजनक जानकारी ना देने पर जिलापंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की।
तहसील दिवस पर ब्लॉक प्रमुख देवाल तेजपाल रावत और कांग्रेस नेता महावीर बिष्ट ने देवाल में स्वीकृत तहसील से ही तहसील के संचालन कराए जाने और तहसील में तहसीलदार समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने की भी मांग की, जिस पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उपजिलाधिकारी को रोटेशन के आधार पर तहसीलदार समेत अन्य स्टाफ को देवाल से भी तहसील का संचालन किये जाने के निर्देश दिए ।
वहीं हीरा सिंह पहाड़ी ने देहरादून देवाल बस सेवा का विस्तार कर वाण तक बस सेवा का संचालन किये जाने की मांग की ,ग्राम प्रधान अट्ठू उमेश मिश्रा ने गमलीगाड पेजयल योजना की क्षतिग्रस्त हालात को दुरस्त करने ,देवाल विकासखण्ड कार्यालय में बरती गई अनियमितताओं की जांच करने को लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख शिकायत रखी। वहीं पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष देवाल सुरेंद्र रावत ने तलौर में निर्माणाधीन महाविद्यालय के छत टपकने की शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की
