Chamoli: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चमोली जिले की महिला सब इंस्पेक्टर स्नेहा तड़ियाल को डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून में प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ मेडल से सम्मानित किया गया।

उनकी यह उपलब्धि उनकी लगन, अनुशासन, समर्पण तथा कठिन परिश्रम का परिणाम है। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन न केवल जनपद चमोली बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस के लिए गौरव का विषय है।
चमोली पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर स्नेहा तड़ियाल को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी। कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि वे आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश एवं पुलिस विभाग का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर रोशन करती रहेंगी।
