गैरसैंण, चमोली | 7 नवंबर 2025
वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक उपलक्ष्य में आज गैरसैंण में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण की अगुवाई में आयोजित इस प्रभात फेरी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
पूरे क्षेत्र में वंदेमातरम और भारत माता की जय के घोषों से राष्ट्रभक्ति की अपार ऊर्जा का संचार हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस अवसर पर कहा कि “वंदेमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति सम्मान, श्रद्धा और अटूट राष्ट्रभक्ति का अमर मंत्र है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान करोड़ों देशवासियों में वीरता और एकता की भावना जागृत की।”
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह अवसर मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्य और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व को पुनः स्मरण करने का है।
वंदेमातरम : गौरव और स्वतंत्रता का प्रतीक
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित ‘वंदेमातरम’ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारियों और देशभक्तों का प्रमुख प्रेरणास्रोत रहा।
1937 में इसे राष्ट्रीय गीत का दर्जा मिला और 1950 में संविधान सभा ने इसे भारतीय राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया।
आज इसकी 150वीं वर्षगांठ पर गैरसैंण की धरती पर राष्ट्रगौरव और एकता का संदेश पुनः जनमानस में उत्साह के साथ स्थापित हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री अनिल नौटियाल, राज्य मंत्री श्री रामचंद्र गौड़, जिला अध्यक्ष श्री गजपाल बर्थवाल, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती दुर्गा देवी, जिला महामंत्री श्री अरुण मैठानी, श्री विक्रम बर्थवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
