Dehradun: 9 नवंबर को उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष परवीन चंद रमोला के नेतृत्व में राज्य स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर राज्य में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
परवीन चंद रमोला ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड राज्य ने क्या पाया यह आज सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न है, इन 25 वर्षों में यदि हम पीछे देखे तो राज्य की मूल भूत समस्याएं आज भी बदहाल है, जिन समस्याओं के उचित समाधानों के लिए जनता ने इस सरकार को सत्ता में बैठाया परन्तु आज सरकार की अकर्मण्यता ने जनता में निराशा का भाव जगा दिया है जिस तरह से इस सरकार ने आम जन के मुद्दों को दरकिनार कर सिर्फ अपनी वाह वाही लूटने का कार्य कर रही है।
वहीं दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि इन 25 वर्षो में राष्ट्रीय दलों ने शिक्षा ,स्वास्थ्य,रोजगार ,पलायन , स्थाई राजधानी गैरसैंण हो या प्रदेश की परिसंपत्तियों का बंटवारा इन पर आज तक कोई कार्य नहीं किया।
दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि आज चाहे सरकार राज्य के 25 वर्ष को रजत जयंती रूप में मना रही हो, लेकिन आज भी मूल निवास एवं भू कानून को लेकर सरकार राज्य वासियों को गुमराह कर रही है, भाजपा राज में नौकरशाह हावी हैं, अवैध रूप से भू माफिया, खनन माफिया पूरे राज्य में फैले हैं धामी सरकार इन पर लगाम लगाने में पूर्ण रूप से असहाय नजर आ रही।
दल के पूर्व केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि आज प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए जिस प्रकार से उतराखंड परिवहन निगम जो कि राज्य सरकार की संपति है, समस्त जिलों से देहरादून के लिए बसें लगायी गयी है, जहाँ एक ओर पहाड़ के लिए परिवहन निगम के पास बसें नहीं है और परिवहन विभाग करोंड़ो के घाटे में चल रहा है वही दूसरी ओर सरकारी बसों का दुर्पयोग दुर्भाग्यपूर्ण है उक्रांद माँग करता है कि तत्काल परिवहन सचिव एवं निदेशक के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कारवाई की जाए, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि आज प्रदेश में हर जगह आंदोलन हो रहे हैं यदि इन 25 वर्षों में राज्य सरकारों ने कुछ किया होता तो क्या आम जन को इस तरह से सड़को में आने की जरूरत ही क्यों होती यह समझना पड़ेगा आज प्रदेश के संसाधनों को सिर्फ लूटने का काम किया जा रहा है, इस दौरान उक्रांद कार्यकर्ताओं द्वारा उतराखंड परिवहन निगम की बस से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बाहर कर बस को रोका गया,
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखा कर विरोध दर्ज किया गया, कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, अनूप बिष्ट,प्रदीप भंडारी,भोला चमोली,अंकेश भंडारी, यशपाल नेगी ,संदीप असवाल,अशोक नेगी, बहादुर सिंह रावत,प्रमिला रावत,उत्तम रावत , देव चंद उत्तराखंडी, राजीव नौटियाल, रमन सिंह, जितेन्द्र, दीपक रावत, दीपक रावत , सुमित डंगवाल,हीरा फर्स्वाण,राजेंद्र रावत,बिरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र नेगी , राजेंद्र बेंजवाल आदि रहे।
