Gairsain: रजत जयंती समारोह पर ग्रीष्मकालीन राजधानी में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, बीजेपी पर लगाया छलने का आरोप

Gairsain: रजत जयंती दिवस के अवसर पर रविवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, बदरीनाथ विधानसभा सीट के विधायक लखपत बुटोला, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व विधायक मनोज रावत, जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष दानसिंह, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों लोगों ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रामलीला मैदान में महिला मंगल दलों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दीं।

वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। जन सभा को संबोधित करते हुए कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि आज भाजपा सरकार भले ही विकास को लेकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत से उत्तराखंड की जनता वाकिफ है। इसका समय आने पर जनता माकूल जवाब देगी। आज भाजपा सरकार में उत्तराखंड की दुर्दशा की तस्वीर देखनी हो, तो गैरसैंण की तमाम सड़कों, अस्पतालों व स्कूलों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि जब राज्य का गठन हुआ, हमें स्थायी राजधानी देने का काम नहीं किया गया। भाजपा सरकार ने इन 25 वर्षों में अपने कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड वासियों को छलने का काम किया। भाजपा ने राज्य गठन के समय हरियाणा के व्यक्ति को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का काम करके यहां के मूल निवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करने का काम किया, जिस कारण इस राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो पाई। पूरे उत्तराखंड में बोरोजगरी व्याप्त है। आज महंगाई चरम पर है। अगर शहीदों से इतना प्रेम है तो उनके नाम पर स्कूल, सड़क और अस्पताल खोले जाने चाहिए। यूसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लिव इन को मान्यता देना हमारी संस्कृति व धर्म के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

 

जनसभा के समापन अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि इन 25 सालों में हमने बहुत कुछ पाया है, लेकिन हमें अभी तक अपने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नही मिल पाया है। जो काम कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण के विकास के लिए किया, वो अभूतपूर्व था। मौजूदा सरकार गैरसैंण में एक इंच आगे नहीं बढ़ पाई है। जिस भावना के अनुरूप इस राज्य का गठन हुआ, उसे साकार करने की जरूरत है। गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री को हमारी बहनों को दस-दस हजार प्रतिमाह देने की घोषणा करनी चाहिए थी। लेकिन वो सिर्फ चुनावों में आकर झूठी घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री दस हजार देकर कहते कि ये रक्षा बंधन का तोहफा है तो अच्छा लगता। गैरसैंण हॉस्पिटल में डॉक्टरों का तोहफा देते। गैरसैंण राजधानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि नेता को जब पहाड़ों की पीड़ा महसूस होगी, तभी वो हमारी पीड़ा को समझेगा। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो शहीदों के सपनों को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को लेकर सरकार को जमकर घेरा।

इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारियों सहित, नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमति बिष्ट, पूर्व प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, सरोज साह, उमा ढौंडियाल, हरेंद्र कंडारी, लक्ष्मण बिष्ट, ईश्वरी मैखुरी, सुरेश डिमरी, गोविंद पंवार, प्रदीप कुंवर, संजय कुमार, वीरेंद्र आर्य, मोहन राम टम्टा, दिवान राम, कुंवर रावत, अंकुर रौथाण, संदीप पटवाल सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों से आए महिला मंगल दल सदस्य उपस्थित रहे।