Chamoli Accident: नारायणबगड़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, दो गंभीर घायल

Chamoli Accident: चमोली जिले में सोमवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नारायणबगड़ ब्लॉक के मींग गधेरा-हंसकोटी- खेनोली मोटर मार्ग पर एक वाहन (Uk_TA 2296 बोलेरो) गड़कोट लेलाछिमा तोक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त टीम ने खाई में उतर कर वाहन सवार सभी तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम प्रकाश सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 35 निवासी गड़कोट तहसील नारायणबगड़ है। जबकि हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के नाम दर्शन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 33 और विक्रम सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 28 निवासी ग्वाड़ लगा गड़कोट तहसील नारायणबगड़ है।

वहीं पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों को पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।