Uttarakhand Mock Drills: भूकंप से बचाव के लिए प्रदेशभर में 80 से अधिक स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल, घायल लोगों के रेस्क्यू का किया गया अभ्यास

Uttarakhand Mock Drills : उत्तराखंड भूकंप सक्रिय जोन में आता है इसलिए यहाँ आपदा से बचाव के लिए तैयार रहना बेहद आवश्यक है वहीं आज राज्य के सभी 13 जनपदों में लगभग 80 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।

जहां इस अभ्यास में अलग-अलग सिनेरियो क्रिएट किए हैं। कहीं अस्पताल की बिल्डिंग को ध्वस्त दिखाया गया है, कहीं पूल को ध्वस्त दिखाया गया है, तो कहीं स्कूल की बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त दिखाया गया। कहीं रास्ते टूटे हैं, कहीं टनल बंद हुई हैं, कहीं केमिकल रिसाव हुआ , कहीं फैक्ट्री में क्षति पहुंची इस तरह से अलग-अलग सिनेरियो उत्पन्न करते हुए यह देखा गया कि जनपद के लेवल से, जनपदों में तैयारी का स्तर क्या है।

 

वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन USDMA हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्होंने सभी जनपदों में किए जा रहे मॉक ड्रिल का अवलोकन किया इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों से उनके जनपद में की गई मॉक ड्रिल और तैयारियों को लेकर जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भविष्य के खतरे को लेकर पहले से तैयार रहना बेहद आवश्यक है।