Uttarkashi: जनपद उत्तरकाशी में सड़क विहीन गांवों में सड़क पहुंचाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने जिला अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
#उत्तरकाशी ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आईना, गाजणा क्षेत्र के दुगूडू और भरदार गांव को जाने वाली बन्द पड़ी सडक को अपने संसाधनों से खोला, श्रमदान, पैसे इकट्ठे कर जेसीबी चलवाई#uttarkashi #viralvideo pic.twitter.com/RP0ruRzYfN
— bitv uttarakhand (@BitvUttara59630) November 15, 2025
यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड राज्य का पाने के लिए यहां के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है पर 25 साल होने के बाद भी आज भी अधिकांश गांव सड़कों से वंचित है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक महीने के अन्दर इन गांवों में सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो यूकेडी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर आन्दोलन करेगी।
