Uttarkashi: सड़क विहीन गांवों में सड़क पहुंचाने के लिए यूकेडी ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Uttarkashi: जनपद उत्तरकाशी में सड़क विहीन गांवों में सड़क पहुंचाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने जिला अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड राज्य का पाने के लिए यहां के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है पर 25 साल होने के बाद भी आज भी अधिकांश गांव सड़कों से वंचित है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक महीने के अन्दर इन गांवों में सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो यूकेडी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर आन्दोलन करेगी।