Uttarakhand Accident: टिहरी में भीषण सड़क हादसा, कुंजापुरी के पास खाई में गिरी गुजरात के श्रद्धालुओं की बस, 5 की मौत

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुंजापुरी से पहले ये हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बस में 28 लोग सवार थे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ।