Chamoli: संविधान दिवस के मौके पर चमोली में जिलाधिकारी कार्यालय सहित सभी विभागीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई।

संविधान दिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान छात्रों को संविधान की शपथ दिलाने के साथ ही संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकार और कर्तव्य की जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलबीर घुनीयाल ने भी शिरकत की। इस दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी गायन किया गया।
वहीं शिक्षा विभाग की ओर से जनपद के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्रों को संविधान की शपथ दिलाने के साथ ही संविधान निर्माण के विषय में भी जानकारी दी गई। साथ ही जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास प््कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम और सभी तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज कल्याण विभाग की ओर से विद्यालयों में भाषण, चित्रकला, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, वैयक्तिक सहायक शैलेंद्र सिंह रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी असीम देव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
