Diwakar Bhatt death: पंचतत्व में विलीन हुए ‘फील्ड मार्शल’, बेटे ने दी नम आंखों से मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Diwakar Bhatt death:  उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट पंच तत्व में विलीन हो गए हैं। राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुख्यमंत्री की ओर से दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट के पार्थिव शरीर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही गार्ड आफ आनर के साथ अंतिम सलामी दी। उनके पार्थिव शरीर को पुत्र ललित भट्ट ने मुखाग्नि दी।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बुधवार को जनपद हरिद्वार के सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश रखने का आदेश जारी किए थे। दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट के अंतिम दर्शन एवं अंतिम यात्रा में विभिन्न जनपदों से जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित आम लोग शामिल रहे।

Diwakar Bhatt death: नहीं रहे उत्तराखंड में जन-आंदोलनों की मशाल, फील्ड मार्शल ‘दिवाकर भट्ट’, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, उक्रांद प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष उक्रांद काशी सिंह ऐरी आदि मौजूद रहे।