Dehradun: वरिष्ठ IFS अधिकारी रंजन कुमार मिश्र बने उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया

Dehradun: भारतीय वन सेवा के वर्ष 1993 बैच के अधिकारी रंजन कुमार मिश्र उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया (हेड आफ फारेस्ट फोर्स) बनाए गए हैं। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

 

वन विभाग के मुखिया डा समीर सिन्हा रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस पद के लिए हाल में ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में पांच प्रमुख वन संरक्षकों के नाम पर चर्चा हुई थी।

 

इसके बाद हेड आफ फारेस्ट पद के लिए रंजन कुमार मिश्र के नाम पर मुहर लगाते हुए फाइल उच्च स्तर पर भेज दी गई थी। वन मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने रविवार को वन विभाग के मुखिया के पद पर रंजन कुमार मिश्र की नियुक्ति के आदेश कर दिए। मिश्र, अभी तक प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक का दायित्व देख रहे थे, साथ ही वह पूर्व में शासन में भी बतौर अपर सचिव योगदान दे चुके हैं।