Agniveer: भारतीय सेना का अंग बने 603 अग्निवीर, देश रक्षा की कसम खाई

Agniveer:  रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में देश पर मर मिटने के लिए अग्निवीरों की कसम परेड के हजारों लोग गवाह बने। रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में 603 अग्निवीर सेना का हिस्सा बने। ये जवान शपथ लेकर सीमाओं की निगहबानी करेंगे। 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज 603 अग्निवीरों ने देश आन बान और शान पर मर मिटने की कसम खाई। केआरसी के धर्मगुरुओं ने इन अग्निवीरों को शपथ दिलाई।

 

अग्निवीरों के छठे बैच के सैनिक बहादुरगढ़ द्वार से कदमताल कर आगे बढ़े तो वहां मौजूद अभिभावकों में देश प्रेम के नारे गूंजने लगे। केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को केआरसी कमांडेंट ने पदक देकर सम्मानित किया।

 

इस दौरान केआरसी का बैंड मधुर स्वर लहरी बिखेरता हुआ कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा कहते हुए आगे बढ़ा जा रहा था। सभी अग्निवीर अपने परिजनों से मिलकर झूम उठे। केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने सभी अग्निवीरों व उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।