Chamoli: जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन, 50 शिकायतें मिली, अधिकांश का डीएम ने मौके पर किया निस्तारण 

Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को तहसील जिलासू में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।

 

शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्य रूप से सड़क, पेयजल, बिजली, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, मार्ग सुधार तथा बंदर-लंगूर एवं जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान संबंधी समस्याएँ दर्ज कराई गईं।

 

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों को सड़क, बिजली, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को झूलते विद्युत तारों को तत्काल सुधारने तथा विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को बंदर, लंगूर, जंगली सूअर एवं भालू से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेयजल समस्याओं के त्वरित निस्तारण और रेलवे द्वारा अधिकृत भूमि के मुआवजे से संबंधित प्रकरणों निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी शिकायतों का तेजी से निस्तारण करें और किसी कारणवश समाधान न होने पर शिकायतकर्ता को उसका कारण अवश्य बताएं।