New Delhi: सोमवार को नई दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, दोनों सह प्रभारी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी के आमंत्रित सदस्य करन माहरा, उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के चेयरमैन प्रीतम सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरक सिंह रावत मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अस्वस्थ होने की वजह से बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाये। उत्तराखंड के कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई शीर्ष नेतृत्व की बैठक में संगठनात्मक विषयों एवं राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। दिल्ली में संगठन में समन्वय स्थापित करने के अलावा विभिन्न प्रकार की रणनीतियों नीतियों पर भी चर्चा की गई है।
मल्लिकार्जुन खड़के व राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश का फीडबैक भी लिया। इसके साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा भी की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। पार्टी हाई कमान उत्तराखंड को लेकर बहुत गंभीर है और आने वाले चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
