Dehradun: उत्तराखंड का राजभवन हुआ ‘लोक भवन’, बदली गई नेम प्लेट

Dehradun: राज्यपाल Lt Gen गुरमीत सिंह की स्वीकृति के क्रम में राजभवन को आधिकारिक रूप से नया नाम ‘‘लोक भवन’’ प्रदान किया गया है। इस क्रम में आज मुख्य द्वार पर भी ‘‘लोक भवन’’ नाम अंकित कर पुनः स्थापित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि संविधान में ‘लोक’ यानी जनता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। लोक ही राष्ट्र की शक्ति है, लोक ही लोकतंत्र की आत्मा है।

Seva Teerth: प्रधानमंत्री कार्यालय का बदल गया नाम, अब ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा PMO, देश में राजभवनों का नाम भी  लोकभवन 

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि लोक भवन उत्तराखण्ड के नागरिकों के लिए आशा, संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा का केंद्र बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि ‘‘लोक भवन’’ जनता की सेवा की उस पवित्र भावना का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक इस भवन का अपना हिस्सा महसूस करे। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल प्रशासनिक प्रतिष्ठान का प्रतीक नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड के हर व्यक्ति की आकांक्षाओं, उम्मीदों और विश्वास का घर है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि लोक भवन सचमुच ‘लोक’ के लिए, ‘लोक’ के साथ और ‘लोक’ के समर्पण में कार्य करेगा।