Chamoli: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम धामी ने सवाड़ में 18वें अमर शहीद सैनिक मेले का किया उद्घाटन 

Chamoli: रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेली से सवाड़ पंहुचे, हेलीपैड पर जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया इसके उपरांत पुलिस बल द्वारा उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

Kapkot: सीएम धामी ने बागेश्वर को दी ₹108 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सैनिक स्मृति संग्रहालय का निरीक्षण किया और सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया उन्होंने सवाड़ में शुरू हो रहें 18वें अमर शहीद सैनिक मेले का उदघाटन किया और कि कहा 18वें अमर शहीद मेले में पधारे सभी लोगों का मैं हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।”

 

मुख्यमंत्री ने कहा मैं स्वयं एक फौजी का बेटा हूँ, और इस वीर भूमि में आकर मेरे पिताजी द्वारा सुनाई गई कई वीरगाथाओं की स्मृतियाँ फिर से जीवंत हो उठी हैं। सवाड़ गांव के वीर सपूतों ने सदैव राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया है।उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना में जो सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं, उन्हें देखकर अत्यंत गर्व और हर्ष की अनुभूति होती है। एक समय था जब भारत रक्षा उपकरणों के लिए पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रहता था, लेकिन आज हमारा देश उन्हीं रक्षा उपकरणों का निर्यात करने वाले अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो चुका है।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्वालदम देवाल वांण मोटर मार्ग को नंदा देवी राजजात के आयोजन के बाद बीआरओ को सौंपने, रामपुर तोर्ती कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ने के सड़क निर्माण, थराली के तलवाड़ी और नंदानगर के लांखी में मिनी स्टेडियम निर्माण, अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़ को राजकीय मेला घोषित किये जाने की घोषणा की।