Dehradun: जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार, SNCU की क्षमता दोगुनी

Dehradun: देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की विशेष पहल और लगातार मॉनिटरिंग से जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हुए स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) को 6 बेड से बढ़ाकर अब दो मदर वार्डों के साथ दोगुनी क्षमता में विकसित किया गया है। यूनिट में आधुनिक उपकरण, स्टाफ रूम और 24×7 सीसीटीवी निगरानी से उपचार व्यवस्था और मज़बूत हुई है।

एसएनसीयू में अब तक 491 नवजातों का सफल उपचार किया जा चुका है। गंभीर शिशुओं हेतु जिलाधिकारी की ओर से एक डेडिकेटेड वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। इसी सप्ताह 2 नवजातों को ईको टेस्ट के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया।

जिला चिकित्सालय में आधुनिक ब्लड बैंक भी अंतिम चरण में है और जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा। गांधी शताब्दी अस्पताल में प्रदेश का पहला चाइल्ड-फ्रेंडली आधुनिक टीकाकरण कक्ष अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित हो रहा है, जिससे कामकाजी अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली है और टीकाकरण सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के प्रयास जारी हैं।