Pauri : पौड़ी रेंज के नागदेव के गजल्ड गांव में वन विभाग की टीम ने दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस गुलदार ने चार दिसंबर को गांव के राजेंद्र नौटियाल को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद से गांव में शूटर तैनात कर दिए गए थे। वन विभाग के सूत्रों को मुताबिक बुधवार रात करीब नौ बजे आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि ढेर हुआ आदमखोर करीब पांच साल की मादा गुलदार थी।
सतपुली/कोटद्वार में ब्लॉक मुख्यालय पोखड़ा की ग्रामसभा देवराड़ी के चंदौड़ा तोक में गांव के नजदीक घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। साथ गई महिलाओं के चिल्लाने पर पहुंचे युवक ने महिला को बमुश्किल गुलदार से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिलाकर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।
घटना के बाद देवराड़ी समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। वहीं दूसरी कर्णप्रयाग के विकासखंड के स्वर्का, चमोला, नौली समेत बीस से अधिक गांवों में भालू और गुलदार की दहशत बनी है। कुनेथ, कुंड डुंग्रा सहित कपीरी क्षेत्र के गांवों में गुलदार कई मवेशियों को मार चुका है।
