रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों ने इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में पहली बार 46.29 लाख श्रद्धालु ने दर्शन करने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इस बार अब तक 46.49 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
आपको बता दें कि मानसून विदा होने के बाद अक्टूबर में चार धाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है एक दिन में चार धाम और हेमकुंड साहिब में 40,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं इस बार 22 अप्रैल से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज हुआ ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिससे हर साल चार धाम यात्रा में नये रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। इस बार भी यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पर होने की उम्मीद है।