Winter: बच्चों के लिए सर्दियों में घातक है निमोनिया, दून अस्पताल में बढ़ रहे मामले, इन बातों का रखें ध्यान

Winter: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम में तब्दीली के साथ ही शुष्क हवा लोगों की सेहत से जुड़ी दुश्वारियां बढ़ा रहीं है, खासकर छोटे बच्चों के लिए ठंडा मौसम परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा है।

दून अस्पताल में बढ़ रहे मामले

बच्चे आम फ्लू, खांसी, जुकाम के साथ ही निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। देहरादून में मौसमी बदलाव के चलते बच्चों में निमोनिया के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। निमोनिया अक्सर छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित होता है। देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग विभाग में रोजाना कई निमोनिया के मरीज पहुंच रहे हैं।

Uttarakhand: मिलावटखोरों पर सख्ती, क्रिसमस–नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान 

कैसे पहचाने लक्षण?

दून अस्पताल के बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक कुमार बताते हैं कि अगर बच्चे के सीने में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, मितली, छाती का धंसना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण नजर आते हैं या बच्चों में सांस लेने में परेशानी तो ये सभी निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

कमरे में हीटर का उपयोग करते समय Humidifier का उपयोग करें या पानी से भरा बर्तन रखें ताकि हवा में नमी बनी रहे। अपने बच्चे को न्यूमोकोकल और फ्लू के टीके समय पर लगवाए।