Dehradun: स्वतंत्र पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने सीएम से की मुलाकात, मिला हरसंभव सहयोग का आश्वासन

Dehradun: पत्रकार पंकज मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी मिश्रा तथा उनके भाई अरविंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

स्वतंत्र पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक पंकज मिश्रा के छोटे भाई अरविंद मिश्रा ने इस मामले में राजपुर थाने में FIR दर्ज कराई।

शिकायत में कहा गया है कि सोमवार रात करीब 10 बजे मुख्य आरोपी अमित सहगल सहित कुछ लोग पंकज के घर आए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि वे लोग पंकज को जान से मारने की नीयत से ही आए थे। शिकायत के मुताबिक आरोपियों की मारपीट से पंकज के मुंह से खून निकलने लगा। ये भी दावा किया गया कि एक आरोपी ने कहा, ‘ये हार्ट और लिवर का मरीज है, पेट और छाती पर मारो. इतना काफी है इसे खत्म करने के लिए.’

 

आरोपियों ने कथित तौर पर पंकज और उनकी पत्नी के फोन छीन लिए। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने मेडिकल जांच और लिखित शिकायत की मांग की। हालांकि, चोट और डर के कारण पंकज ने कहा कि वो सुबह शिकायत दर्ज कराएंगे। लेकिन 16 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर पड़े। एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को पंकज मिश्रा का पोस्टमॉर्टम हो गया था, लेकिन परिजनों की अपील पर बुधवार दोबारा से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी अमित सहगल और उसके अन्य साथी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

 

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पंकज मिश्रा की मौत के बाद देहरादून के थाना राजपुर में मुंबई से लौट पंकज के भाई ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना राजपुर पुलिस ने आरोपी अमित सहगल और उसके साथियों के खिलाफ BNS की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस हर पहलू में जांच कर रही है।