Assam के नागांव जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख–कांपुर सेक्शन में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20507 डाउन हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए।
रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर कांपुर इलाके से गुजर रही थी जब हाथियों का झुंड अचानक ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने हाथियों को देखते ही तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार और कम दूरी के कारण टक्कर टालना संभव नहीं हो सका। इस हादसे में 8 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे ने स्पष्ट किया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
प्रभावित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य कोचों की खाली बर्थों में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया। क्षतिग्रस्त कोचों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद वह अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगी।
बता दें कि सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।
