Almora: सीएम धामी ने किए ग्वाल देवता और झूला देवी मंदिर के दर्शन 

Almora: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत स्थित ग्वाल देवता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

जिसके बाद सीएम धामी रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने झूला देवी मंदिर में सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर उन्होंने आदिशक्ति माँ भगवती से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रानीखेत में स्थानीय जनता, पूर्व सैनिकों तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उपस्थित रहे।