Chamoli: पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस द्वारा निरंतर एवं प्रभावी जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें कानून, सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।
आदिबद्री क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ बैठक
आज चौकी प्रभारी आदिबद्री उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण द्वारा आदिबद्री स्थित होटल मधुसूदन में स्थानीय नागरिकों, व्यापार मंडल, सीनियर सिटीजन, ग्राम प्रधान/वार्ड मेंबर्स एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों को साइबर अपराध, ड्रग्स, यातायात नियमों तथा महिला संबंधी अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस की पहल की सराहना करते हुए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली चित्रगुप्त एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति हाई स्कूल, सैकोट में विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक संदीप देवरानी द्वारा पीएम श्री आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, ग्वालदम में विद्यार्थियों के बीच पहुँचकर साइबर नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराधों से बचाव एवं महिला अपराधों की रोकथाम पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।
सुदूरवर्ती ग्राम में थाना दिवस का आयोजन
प्रभारी निरीक्षक थाना नन्दानगर नरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम कनोल में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं एवं शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनी गईं तथा उनके त्वरित समाधान एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं अपराध रोकथाम से जुड़े विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
चमोली पुलिस का यह सतत प्रयास है कि जनता को जागरूक, सुरक्षित एवं सशक्त बनाया जाए तथा पुलिस और आमजन के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को और मजबूत किया जाए।
