Chamoli: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर परिसर में पुलिस अधीक्षक ने नशा एवं साइबर अपराध से दूर रहने का दिया संदेश

Chamoli: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. विभाग द्वारा बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Dehradun: उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से की मुलाकात 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण ज्ञान, संस्कार एवं सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने ओजस्वी, प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक संबोधन में पुलिस अधीक्षक चमोली ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि यहां से शिक्षित होकर निकलने वाले छात्र-छात्राएं न केवल अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, समर्पण, नैतिकता एवं सामाजिक जिम्मेदारी को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

 

अपने वक्तव्य में उन्होंने युवाओं को साइबर अपराधों एवं नशे जैसे सामाजिक अभिशापों से दूर रहने की विशेष हिदायत देते हुए कहा कि उत्तराखंड का युवा प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे सही दिशा प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अवगत कराया कि चमोली पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही युवाओं से अपील की कि वे नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने में भी पुलिस का सक्रिय सहयोग करें।

 

पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास एवं निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा शिक्षा को समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताते हुए भविष्य में एक शिक्षक के रूप में समाज में नए मूल्यों, सकारात्मक सोच एवं अच्छे विचारों को स्थापित करने की प्रेरणा दी।

 

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन, प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान बी.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को छात्र परिषद की कार्यकारिणी के अंतर्गत दायित्व सौंपे गए, साथ ही वर्ष भर में आयोजित विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।