Chamoli: पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (टीएचडीसी) की टीबीएम साइट पर शिफ्ट परिवर्तन के दौरान हुए हादसे को गंभीरता से लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट चमोली के आदेश पर मजिस्ट्रियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट चमोली को सौंपी गई है। जांच के क्रम में घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
Dehradun: जौनसार–बावर के जल जंगल जमीन पर हक हकूक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा
इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त दुर्घटना से संबंधित कोई तथ्य, जानकारी अथवा साक्ष्य उपलब्ध हो, अथवा कोई व्यक्ति अपनी सूचना प्रस्तुत करना चाहता हो, तो वह अपनी सूचना लिखित अथवा मौखिक रूप में उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, चमोली में प्रस्तुत कर सकता है।
