Dehradun: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए। गोदियाल ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री बेहद असहज नजर आ रहे हैं, क्योंकि पहले दिन से ही जांच को डायवर्ट करने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या मामले में पहले सबूत मिटाए गए हैं और अब सरकार सबूत मांग रही है। गोदियाल ने कहा कि अंकिता के माता पिता शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तीन साल में सरकार इस पर निर्णय नहीं ले पाई है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंगलवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके जवाब देने का तरीका ही यह दर्शाता है कि सरकार इस मामले को लेकर दबाव में है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी मामले में जिस कमरे को तोड़ा गया, वही इस पूरी ‘मर्डर मिस्ट्री’ की कुंजी है। जब तक यह साफ नहीं होगा कि उस कमरे को तोड़ने का आदेश किसने और क्यों दिया, तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकती।
गोदियाल ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। यह जनता की मांग है। आरोप लगाया कि सरकार अपने नेताओं को बचाने में पूरा जोर लगा रही है। कहा, अंकिता की हत्या के बाद सरकार ने सबूतों को नष्ट करने का काम किया और आज हत्याकांड के सबूत मांगे जा रहे हैं।
