Uttarakhand: मोदी सरकार की महत्वपूर्ण वीबी जी राम जी योजना को घर-घर पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ योजना को घर घर तक पहुंचाने के लिए बनाई गई टोलियों के सदस्य भी शामिल हुए। इस कार्यशाला में ग्रामीण और पंचायत क्षेत्रों में पहुंचने के लिए रूपरेखा भी तैयार की गई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड से प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल हुईं।
रेखा वर्मा ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमे भारत को 2047 तक विकसित बनाना है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकसित किया जाना बेहद जरूरी है इसीलिए मनरेगा में मौजूद कमियां को दूर करने और विकसित भारत की जरूरतों पूरा करने के लिए वीबी जी राम जी योजना को लाया गया है जिसमें अब रोजगार दिवसों की संख्या बढ़कर 125 की गई है जिसका भुगतान भी 15 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता तो लाभार्थी को भुगतान पर ब्याज भी मिलेगा।
वहीं रेखा आर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नाम बदलने का रोना रो रहे हैं, उन्होंने पहले अनेकों बार इस योजना का नाम नेहरू से बदला, फिर गांधी के नाम पर किया और ऐसे ही 600 से अधिक योजनाएं, पुरस्कार कांग्रेस सरकारों ने गांधी परिवार पर किए हैं।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि यह कार्यशाला VB G Ram G योजना को लेकर आयोजित की गई है, जिसकी शुरुआत प्रदेश स्तर से की गई है और आने वाले दिनों में सभी जिलों में भी इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि कृषि क्षेत्र सहित अन्य सभी क्षेत्रों में इस योजना से होने वाले लाभों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस योजना से उत्तराखंड राज्य को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि 90:10 के अनुपात में केंद्र और राज्य के सहयोग से धनराशि सीधे कामगारों और लाभार्थियों तक पहुंचेगी, जिससे पहले होने वाले भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी रोक लगेगी, साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान किए गए हैं, और भाजपा संगठन ने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए हर जिले में नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है, ताकि गांव स्तर तक योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।
